Saturday, April 8, 2023

आज चढ़ाओ फिर प्रत्यंचा


दसकंधर ने रघुनन्दन के
हाथों खाई मात ।
किन्तु पीछे छोड़ गया व‍ह
सूपनखा का घात।

नष्ट हुई लंका सोने की,  
खेत रहा रावण का क्रोध।
लेकिन सूपनखा का अब तक
मिटा नहीं प्रतिशोध।।

सनातनी भरतवंशी पर
बरसाती पाथर दिनरात।दसकंधर ने रघु..


 बीते युग ,बीती सदियाँ 
 प्रजा कर रही त्राही माम्।
सूपनखा की संततियों को 
अब तो आकर तारो  राम।।

असुर अनगिनत तुमने तारे
कहो आज क्यों अटकी बात।दसकंधर ने रघु....

 विश्वनाथ अपनी काशी में
सहते रहे नित्य अपमान।
बरसों बेघर थे तुम भी तो
 नहीं मिला तुमको सम्मान।।

 आज चढ़ाओ फिर प्रत्यंचा 
 हे नाथों के नाथ।दसकंधर ने रघु.....

  
  

 
 



1 comment:

  1. VmapU is committed to delivering quality consultancy services and support to prospective students willing to study overseas. We are always ready to take up consulting work from various sectors including education and training, policy, public service reforms, health, infrastructure development & engineering, and ICT among others.

    Our experienced team has many years of experience in varied industry sectors both in government and private organisations.

    ReplyDelete