Friday, May 8, 2020

हाशिया


हाशिया
पन्ने को तीनों ओर से
घेरा हुआ हाशिया
मामूली अथवा
महत्त्वहीन नहीं होता।

पूरे पन्ने का सार
होता है हाशिये पर

लोग हाशिये को
दरकिनार क्यों समझते हैं
जबकि हाशिये पर उपस्थित
सभी को सत्यापित करता
उसकी महत्ता दर्शाता
हस्ताक्षर भी
 हाशिये पर ही
 मौजूद होता है
और बिन हाशिये के
पन्ना भी बेजान
 नीरस, उलझा हुआ
अथवा कोरा अर्थहीन
 ही नज़र आता है

No comments:

Post a Comment