Saturday, May 2, 2020

51वीं सालगिरह पर...

माँ- पापा को उनकी 51वीं सालगिरह पर समर्पित:(1दिन देर से पोस्ट कर रही हूँ।)


करते रहे मुझे हरदम ही गार्ड।
पापा हो आप मेरे  id कार्ड।।

पूरी की मेरी हर इक इच्छा।
जीवन मूल्यों की दी शिक्षा।।
बना दिया मुझे इंच से यार्ड।
करते रहे मुझे हरदम ही गार्ड।

ममता का तेरा मुझपर साया।
मुझको हर बाधा से बचाया।।
मां तुम ही मेरी राशन कार्ड।
करते रहे मुझे हरदम ही गार्ड।।

ईश्वर से मन यही कहे।
आपकी जोड़ी बनी रहे।।
इच्छा पूरी करो ओ लॉर्ड।
बनूँ मैं उनका आधार कार्ड।।

इच्छा पूरी करो ओ लॉर्ड।
बनूँ मैं उनका आधार कार्ड।।

करते रहे जो मुझको गार्ड
बनूँ मैं उनका आधार कार्ड

No comments:

Post a Comment